Aankhon Mein Neendein Na Dil Lyrics Hindi
आँखों में नींदे ना दिल में क़रार
आँखों में नींदे ना दिल में क़रार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है यार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है यार
कभी बेख़ुदी तो कभी इंतज़ार
कभी बेख़ुदी तो कभी इंतज़ार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है यार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है यार
दर्द उठे, प्यास जगे, याद सताए
कोई सदा, शामो-सहर पास बुलाये
दर्द उठे, प्यास जगे, याद सताए
कोई सदा, शामो-सहर पास बुलाये
रात ढले, धुप खिल, आये सवेरा
चाहतों के आशियाँ में, दिल का बसेरा
बेक़रारी है, जाने क्यों सनम
आँख है खुली, नींद में हैं हम
हर घडी है दिल पे, कैसा यह खुमार
आँखों में नींदे ना दिल में क़रार
आँखों में नींदे ना दिल में क़रार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है यार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है यार
मैं तो तुझे, एक भी पल, भूल ना पाऊँ
जाने वफ़ा, पास तेरे, दौड के आऊँ
मैं तो तुझे एक भी पल भूल ना पाऊं
जाने वफ़ा पास तेरे दौड के आऊँ
तू जो कहे रस्में सभी, तोड़ दूं सनम
तेरे लिए दोनों जहाँ, छोड़ दूँ सनम
रात ना कटे, ना कटे यह दिन
कैसे कटेगी उम्र तेरे बिन
प्यार ज़िन्दगी में, होता है एक बार
आँखों में नींदे ना दिल में क़रार
आँखों में नींदे ना दिल में क़रार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है यार
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है यार
कभी बेख़ुदी तो, कभी इंतज़ार
कभी बेख़ुदी तो, कभी इंतज़ार
मोहब्बत भी क्या चीज़, होती है यार
मोहब्बत भी क्या चीज़, होती है यार
Movie/चित्रपट: सनम Sanam(Year-1997)
Music Director/संगीतकार: Anand-Milind
Lyrics Writer/गीतकार: समीर Sameer
Singer/गायक: Alka Yagnik अलका याग्निक, Kumar Sanu कुमार सानु
Star casts/अभिनीत किरदार: Sanjay Dutt, Manisha Koirala, Vivek Mushran, Shakti Kapoor, Gulshan