Type Here to Get Search Results !

आज़ादियाँ - Aazaadiyan Lyrics in Hindi (Amit, Neuman, Amitabh, Nikhil) Udaan 1997

आज़ादियाँ - Aazaadiyan Lyrics in Hindi (Amit, Neuman, Amitabh, Nikhil) Udaan 1997



पैरों की बेड़ियाँ ख्वाबों को बांधे नहीं रे, कभी नहीं रे
मिट्टी की परतों को नन्हें से अंकुर भी चीरे, धीरे-धीरे
इरादे हरे-भरे, जिनके सीनों में घर करे
वो दिल की सुने, करे, ना डरे, ना डरे

सुबह की किरणों को रोकें, जो सलाखें है कहाँ
जो खयालों पे पहरे डाले वो आँखें है कहाँ
पर खुलने की देरी है परिंदे उड़ के चूमेंगे
आसमां आसमां आसमां

आज़ादियाँ, आज़ादियाँ
मांगे न कभी, मिले, मिले, मिले
आज़ादियाँ, आज़ादियाँ
जो छीने वही, जी ले, जी ले, जी ले
सुबह की किरणों...

कहानी ख़तम है
या शुरुआत होने को है
सुबह नयी है ये
या फिर रात होने को है
आने वाला वक़्त देगा पनाहें
या फिर से मिलेंगे दो राहें
खबर क्या, क्या पता



Movie/Album: उड़ान (2010)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी, अमिताभ भट्टाचार्य, न्युमान पिन्टो, निखिल डिसूज़ा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.