अभी साँस लेने की Abhi Saans Lene Ki Lyrics In Hindi (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Jeet)
Movie/Album: जीत (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, अल्का याग्निक
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, अल्का याग्निक
अभी साँस लेने की फुर्सत नहीं है
कि तुम मेरी बाहों में हो
के कुछ देखने की ज़रूरत नहीं है
तुम्हीं तुम निग़ाहों में हो
अभी साँस लेने की...
कितना प्यारा-प्यारा है समां
प्यासे दिल की धड़कन है जवाँ
जाने कैसा छाया है नशा
यूँ ना मुझको छेड़ो दिलरुबा
छोड़ो-छोड़ो जानेजाना
तुम ऐसे शर्माना
के अब सोचने की इजाज़त नहीं है
कि तुम मेरी बाहों में हो
अभी साँस लेने की...
हाल-ए-दिल मैं तुमसे क्या कहूँ
इतनी बेचैनी कैसे सहूँ
तुमने ऐसा जादू क्या किया
बेताबी से धड़के है जिया
मेरे पहलू में रहना
एक पल भी दूर ना जाना
किसी और की दिल को हसरत नहीं है
कि तुम मेरी बाहों में हो
अभी साँस लेने की...
मैं तो हूँ दीवाना बेखबर
पल-पल देखे तुमको ही नज़र
कहता है ये चाहत का मौसम
इतना भी तो चाहो ना सनम
सिर्फ मुझे चाहत है तेरी
मैं सबसे बेगाना
मुझे प्यार करने से फुरसत नहीं है
कि तुम मेरी बाहों में हो
अभी साँस लेने की...