Apne Baap Ka Kya Jata Hai Lyrics in Hindi - Mrityudaata (1997) Sudesh Bhosle
अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
कही बँध कही छाका जैम
कर गया कोई काम तमाम
चौराहे पे जल गयी बस
दो को मार के भगे दस
बीच सड़क पे नारे बजी
पंडित से टकराया काजी
धर्म और महजब के नाम पे
कोई धंधा करवाता है
कोई धंधा करवाता है
अपने बाप का क्या जाता है
कोई धंधा करवाता है
अरे अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
बच्चा छोटा बैग बड़ा है
कमर झुकी है फिर भी खड़ा है
उसको एजुकेशन ने मारा
उसको डोनेशन ने मारा
आज के दौर में आगे बढ़ना
है बड़ा मुश्किल अब पढ़ाना
जिसके पास नहीं है पैसा
वो कहा अब पद पता है
वो कहा अब पद पता है
अपने बाप का क्या जाता है
वो कहा अब पद पता है
अरे अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
अरे अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
गुंडे का भाई इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर का जीजा लॉयर
लॉयर का निथा है साला
अलग है चाबी पर एक ताला
फिर भी है बस मरी मरी
जाये कहा जनता बेचारी
ऊपर से लेकर नीचे तक
हर कोई अब भुस खता है
हर कोई अब भुस खता है
अपने बाप का क्या जाता है
हर कोई अब भुस खता है
अरे अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
अच्छा काम जो करने जाओ
मोरचे वालों से टकराव
बाप न होगा माँ न होगी
सपनो की दुनिया न होगी
काळा मुखडे हो जायेंगे
देश के टुकड़े हो जायेंगे
अब भी क्या तू ये गायेगा
साथ मेरे जो अब गता है
साथ मेरे जो अब गता है
अरे बोलते क्यों नहीं है
अपने बाप का क्या जाता है
बोलती बंद हो गयी क्या
अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है
अपने बाप का क्या जाता है.
Song Name : Apne Baap Ka Kya Jata Hai
Album / Movie : Mrityudaata 1997
Star Cast : Amitabh Bachchan, Dimple Kapadia, Karisma Kapoor, Paresh Rawal, Arbaaz Ali Khan
Singer : Sudesh Bhonsle
Music Director : Anand Shrivastav, Milind Shrivastav
Lyrics by : Sameer
Music Label : T-Series