Type Here to Get Search Results !

चूम ले मेरे बालों को Chum Le Mere Baalon Ko Lyrics in Hindi - Shapath (1997)

 

चूम ले मेरे बालों को Chum Le Mere Baalon Ko Lyrics in Hindi from Shapath (1997)

Chum Le Mere Baalon Ko Lyrics in Hindi


चूम ले मेरे बालो को
चूम ले मेरे हाथों को
चूम ले मेरे गालों को
चूम ले मेरे बालो को
चूम ले मेरे हाथों को
चूम ले मेरे गालों को


रात क्या गज़ब की आई है
होश में नहीं दोनों है
बेखुदी भी क्या छायी है
चूम ले मेरे बालो को
चूम ले मेरे हाथों को
चूम ले मेरे गालों को
चूम ले मेरे बालो को
चूम ले मेरे हाथों को
चूम ले मेरे गालों को


मौसम मस्ताना है
आशिक़ दीवाना है
मने न जिया धड़ाके है
ये क्या नादानी है
प्यासी जवानी है
बाहों में लेले
भर के ा न
चैन लूट ले मेरा
उफ़ ये अंगड़ाई
ा लगा लू सीने से
कह रही है तन्हाई
जुल्फों के साये
में रहने दे रानी
चूम ले मेरी आँखों को
चूम ले मेरे होठों को
चूम ले मेरी साँसों को


चूम ले मेरी आँखों को
चूम ले मेरे होठों को
चूम ले मेरी साँसों को


शोला भड़कता है
कितना तडपता है
क्यों दूर जाता है बता
मस्ती तो छाने दे
गर्मी तो आने दे
करने दे कोई तो खता
टूटता बदन मेरा
बेकरार कर देगा
मेरी इन निगाहों में
अब खुमार भर देंगे
मस्ती का आलम है
रुत है सुहानी
चूम ले मेरे रंगों को
चूम ले मेरे यौवन को
चूम ले मेरे अंगों को
चूम ले मेरे रंगों को
चूम ले मेरे यौवन को
चूम ले मेरे अंगों को

रात क्या गज़ब की आई है
होश में नहीं दोनों है
बेखुदी भी क्या छायी है
चूम ले मेरे बालो को
चूम ले मेरे हाथों को
चूम ले मेरे गालों को
चूम ले मेरे बालो को
चूम ले मेरे हाथों को
चूम ले मेरे गालों को

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.