घर से मस्जिद Ghar Se Masjid Lyrics in Hindi - Tamanna (1997)
Lyrics Aaya0
Ghar Se Masjid Lyrics in Hindi
घर से मस्जिद है
बहुत दूर चलो यूं कर ले
घर से मस्जिद है
बहुत दूर चलो यूं कर ले
किसी रोते हुए बच्चे
को हंसाया जाए
किसी रोते हुए बच्चे
को हंसाया जाए
घर से मस्जिद है
बहुत दूर चलो यूं कर ले
किसी रोते हुए बच्चे
को हंसाया जाए
किसी रोते हुए बच्चे
को हंसाया जाए
हमसफ़र तोह कोई
वक़्त के वीराने में
हमसफ़र तोह कोई
वक़्क़त के वीराने में
सूनी आँखों में
सूनी आँखों में
कोई ख्वाब सजाया
घर से मस्जिद है
बहुत दूर चलो यूं कर ले
किसी रोते हुए बच्चे
को हंसाया जाए
रोशनी की भी हिफाजत है
इबादत की तरह
रोशनी की भी हिफाजत है
इबादत की तरह
बुझाते सूरज से
बुझाते सूरज से
चरागों को जलाया जाए
घर से मस्जिद है
बहुत दूर चलो यूं कर ले
किसी रोते हुए बच्चे
को हंसाया जाए
गम अकेला है तोह साँसों
को सताता है बहुत
गम अकेला है तोह साँसों
को सताता है बहुत
दर्द को दर्द का
दर्द को दर्द का
हमदर्द बनाया जाए
घर से मस्जिद है
बहुत दूर चलो यूं कर ले
किसी रोते हुए बच्चे
को हंसाया जाए
किसी रोते हुए बच्चे
को हंसाया जाए
घर से मस्जिद है
बहुत दूर चलो यूं कर ले
किसी रोते हुए बच्चे
को हंसाया जाए
-----------------------------
Song Name : Ghar Se Masjid Album / Movie : Tamanna 1997 Star Cast : Pooja Bhatt, Manoj Bajpai, Paresh Rawal, Sharad Kapoor, Akshay Anand Singer : Sonu Nigam Music Director : Anu Malik Lyrics by : Muqtida Hasan Nida Fazli Music Label : Saregama