Ishq Mein Mere Rabba Lyrics in Hindi
इश्क़ में मेरे रब्बा
इश्क़ में मेरे रब्बा
जाने मैं क्या कर जाता
इश्क़ में मेरे रब्बा
इश्क़ में मेरे रब्बा
तुझसे प्यार न करता तोह
शायद मैं मर जाता
तुझसे प्यार न करता तोह
शायद मैं मर जाता
इश्क़ में मेरे रब्बा
इश्क़ में मेरे रब्बा
जाने मैं क्या कर जाती
तुझसे प्यार न करती तोह
शायद मैं मर जाती
तुझसे प्यार न करती तोह
शायद मैं मर जाती
तेरे लिए पागल दीवाने
मैं कितनी दीवानी थी
तुझको अपना मान लिया
था दुनिया से बेंगाणी थी
मैं तोह था इक कोरा कागज़
तू मेरी प्रेम कहानी थी
साँसों में तेरी प्यास
झुकी थी तू मेरी जिंदगानी थी
तेरे बिन जीना नहीं
तेरे बिन जीना नहीं
इश्क़ में मेरे रब्बा
इश्क़ में मेरे रब्बा
जाने मैं क्या कर जाता
तुझसे प्यार न करता तोह
शायद मैं मर जाता
तुझसे प्यार न करता तोह
शायद मैं मर जाता
कैसे बताऊं बिन तेरे
मेरी कैसे रात गुजरती थी
खाबों में खोयी रहती थी
खुद से बातें करती थी
तेरे सिवा मेरे होंठो पे
और किसी का नाम न था
एक बेचैनी सी रहती थी
मुझको कहीं आराम न था
तू है जहां मैं हूँ वहीँ
तू है जहां मैं हूँ वहीँ
इश्क़ में मेरे रब्बा
इश्क़ में मेरे रब्बा
जाने मैं क्या कर जाता
तुझसे प्यार न करता तोह
शायद मैं मर जाता
तुझसे प्यार न करता तोह
शायद मैं मर जाता
इश्क़ में मेरे रब्बा
इश्क़ में मेरे रब्बा
जाने मैं क्या कर जाती
तुझसे प्यार न करती तोह
शायद मैं मर जाती
तुझसे प्यार न करती तोह
शायद मैं मर जाती