जान तुम हो मेरी Jaan Tum Ho Meri Lyrics in Hindi - Vishwa Vidhaata (1997) A.R. Rahman, S. P. Balasubrahmanyam, Anupama
जान तुम हो मेरी दूरियां क्यों हम से
अब तो आ के मिल जा प्यार मन में कब से
ये सुहानी शाम है प्यार कर ले हम से
चूम लो आओ मुझे है गुजारिश तुम से
जान तुम हो मेरी प्यार हो गया तुम से
मैं भी तो हूं प्यासा तुम को देखा जब से
ये जवानी का नशा छा रहा है कब से
हो ना जाए जोश में भूल कोई हम से
आज तुम लगती हो सुंदर खिलाफते फूलों की जैसी
झिलमिलाती तेरी आंखें चंदा तारों के जैसी
साथ मिल कर जान-ए-जान आओ हम नाचेंगे
मस्ती में झूमेंगे आओ हम लेंगे
ये नज़रे और तुम साथ मेरे हमदम
आज आपने प्यार का हो गया है संगम
तूफ़ान में भी ऐ साथी तुम को हम ना छोड़ देंगे
मुश्किल से होती है मोहब्बत जनम-जनम ना तोडेंगे
आज मेरा दिल बोले फूलो पे सो जाने
जान मेरी कह दो तुम बनो में खो जाओ
जान तेरी है सदा कह रही है धड़कन
दिल में रहते हो सदा तुम ही मेरे हमदम
Film cast: | Jackie Shroff, Ayesha Jhulka, Pooja Batra, Sharad Kapoor, Aashish Vidyarthi, Vikas Anand, Rakesh Bedi, Avtar Gill, Mushtaq Khan, Vishwajeet Pradhan, Tej Sapru |
Singer: | Hariharan, Kavita Krishnamurthy, S.P.Balasubramaniam, Sujata Trivedi, Udit Narayan |
Lyricist: | Mehboob, P.K. Mishra |
Music Director: | A R Rahman |
Film Producer: | Yaseen Latiwala |