Type Here to Get Search Results !

कभी खुशियों की सरगम Kabhi Khushiyon Ki Sargam Lyrics in Hindi - Mrityudaata (1997) Mohammed Aziz, Alka Yagnik, Vinod Rathod

 

Kabhi Khushiyon Ki Sargam Lyrics in Hindi - Mrityudaata (1997)

Kabhi Khushiyon Ki Sargam Lyrics in Hindi - Mrityudaata (1997)

कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
मिलके अब हम बड़े प्यार से
ज़िन्दगी की कहानी लिखेंगे

कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
मिलके अब हम बड़े प्यार से
ज़िन्दगी की कहानी लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे

सुर तजे न तजे गुनगुनाते रहे
दर्द में भी सदा मुस्कराते रहजे
एक दूजे की बाहों में बैठे रहे
सात फेरों की रस्में निभाते रहे

उम्र के इस हँसि दौर को हम
वक़्त की मेहरबानी लिखेंगे
कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे


रात ढल जायेगी दिन गुजर जायेंगे
अपनी पलकों में सपने सवार जायेंगे
खुशबू सांसो में ा के समां जायेगी
फूल चहत के हरसू बिखर जायेंगे
दिल के महके हुए गुलसिता पे

धड़कनो की रवानी लिखेंगे
कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे

अब किसी मोड़ पर भी न बिछड़ेंगे हम
बाँट लेंगे जो आएगा कोई भी गम
आज से और अभी से ये वादा रहा
जान देके निभाएंगे अपनी कसम

हमने सोचा है अब नाम तेरे
अपनी ये ज़िंदगानी लिखेंगे
कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
मिलके अब हम बड़े प्यार से
ज़िन्दगी की कहानी लिखेंगे

कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे
कभी खुशियों की सरगम लिखेंगे
कभी आँखों का पानी लिखेंगे



Kabhi Khushiyon Ki Sargam Lyrics in Hindi. कभी खुशियों की सरगम song from Mrityudaata 1997. It stars Amitabh Bachchan, Dimple Kapadia, Karisma Kapoor, Paresh Rawal, Arbaaz Ali Khan. Singer of Kabhi Khushiyon Ki Sargam is Alka Yagnik, Mohammed Aziz, Vinod Rathod. Lyrics are written by Sameer Music is given by Anand Shrivastav, Milind Shrivastav


Song Name : Kabhi Khushiyon Ki Sargam
Album / Movie : Mrityudaata 1997
Star Cast : Amitabh Bachchan, Dimple Kapadia, Karisma Kapoor, Paresh Rawal, Arbaaz Ali Khan
Singer : Alka Yagnik, Mohammed Aziz, Vinod Rathod
Music Director : Anand Shrivastav, Milind Shrivastav
Lyrics by : Sameer
Music Label : T-Series

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.