Type Here to Get Search Results !

क्या रूप है तेरा Kya Roop Hai Tera Lyrics in Hindi - Raja Ki Ayegi Baraat

 

Kya Roop Hai Tera Lyrics in Hindi

Kya Roop Hai Tera Lyrics in Hindi


क्या रूप है तेरा
क्या रूप है तेरा
तू गज़ब की चीज़ सनम
तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम

क्या रूप है तेरा
क्या रूप है तेरा
तू मेरा महबूब सनम
तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम

झुल्फे रेशम तेरी
जैसे बादलों से चल के आई धूप
चाहे जितना भी तू मुझसे हो अनजान
खुसबू दे देती है फूलो की पहचान है
तेरे बदन की डाली मस्ती में लहराए
तेरे गोर तन पे चंदा भी शर्माए
बदले सारा आलम जब लू तेरा नाम
तेरा साथ है जैसे हो रंगो की शाम

क्या रूप है तेरा
क्या रूप है तेरा
तू मेरा महबूब सनम


तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम

संगम सात सुरों का तेरे साथ लगे
तू है रिम ज़िम सावन ये अहसास लगे
तेरी एक आहट से मैं मेरा झूमे
जैसे सुबह की किरणे धरती को चूमे
तेरे खातिर मेरा ये दीवाना पन
साहिल से टकराये जैसे लहरों का दामन
तेरे आजाने से अरमान खिल जाए
नदी कोई सागर में जैसे मिल जाए

क्या रूप है तेरा
क्या रूप है तेरा
तू गज़ब की चीज़ सनम
तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम
क्या रूप है तेरा
क्या रूप है तेरा
तू मेरा महबूब सनम
तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम
कुछ भी कर जायेंगे हम




Song Name : Kya Roop Hai Tera

Album / Movie : Raja Ki Ayegi Baraat
Star Cast : Rani Mukerji, Shadaab Khan
Singer : Sushma Shrestha (Poornima), Udit Narayan
Music Director : Aadesh Shrivastava
Lyrics by : Sameer
Music Label : Pen

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.