Mera Dil De Diya Lyrics in Hindi
मेरा दिल दे दिया
तेरा दिल ले लिया
मेरा दिल दे दिया
तेरा दिल ले लिया
जाने जाना होंगे न जुड़ा फैसला कर लिया है
मेरा दिल दे दिया
तेरा दिल ले लिया
जाने जाना होंगे न जुड़ा फैसला कर लिया है
मेरा दिल दे दिया
तेरा दिल ले लिया
हम दोनों थे इक दूजे से अनजाने
आज हुए कुछ ऐसे जाने पहचाने
हम दोनों थे इक दूजे से अनजाने
आज हुए कुछ ऐसे जाने पहचाने
हाँ मैं भी बनी तेरी
सच हुवा जैसे यह सपना
दिल ने जाना शुरू प्यार का सिलसिला कर दिया है
मेरा दिल दे दिया
तेरा दिल ले लिया
मेरा दिल दे दिया
तेरा दिल ले लिया
आ तुझको पाया मैंने मेरी किस्मत है
तेरे कदमों में ही मेरी जन्नत है
तुझको पाया मैंने मेरी किस्मत है
तेरे कदमों में ही मेरी जन्नत है
हाँ ग़म हो या हो ख़ुशी यह सारी जिंदगी
संग तेरे जीना मरना
पास ा न मैंने दूर हर फैसला कर दिया है
हाँ मेरा दिल दे दिया
तेरा दिल ले लिया
जाने जाना होंगे न जुड़ा फैसला कर लिया है
मेरा दिल दे दिया
तेरा दिल ले लिया
जाने जाना होंगे न जुड़ा फैसला कर लिया है
Song Name : Mera Dil De Diya
Album / Movie : Prithvi 1997
Star Cast : Sunil Shetty, Shilpa Shetty
Singer : Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan
Music Director : Vijay Kalyanji Shah (Viju Shah)