O Soniya Matwaliya lyrics in Hindi
ओ सोनिया मतवालिया
मैं जान गयी दिलवालिया
ओ सोनिया मतवालिया
मैं जान गयी दिलवालिया
अकेला अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
ओ सोनिया मतवालिया
मैं जान गयी दिलवालिया
अकेला अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
तेरह साथ मैं ओ पनहारण
तेरी सारी सखिया
तेरह साथ मैं ओ पनहारण
तेरी सारी सखिया
मैं कैसे छेड़ूँगा तुझको
देखें सबकी अंखिया
देखें सबकी अंखिया अंखिया
देखें सबकी अंखिया
थोड़ी देर मे पनिया भरके
चल देंगी सब सखिया
रह जाऊँगी मैं जब अकेली
तब होंगी ये बतिया
तब होंगी ये बतिया बतिया
तब होंगी ये बतिया
ओ पीले कुर्ते वालिया
मैं जान गयी दिलवालिया
अकेला अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
मैं परदेशी इस पंघाट पे
प्यास बुझाने आया
मैं परदेशी इस पंघाट पे
प्यास बुझाने आया
प्यास बुझायी ना तुने
उल्टा इल्ज़म लगायॉल्टा इल्ज़म लगाया
उल्टा इल्ज़म लगाया
जब भी कोई प्यासा परदेशी
पंघाट पे आया
लूट गयी मार गयी कोई गुजरिया
मन का चैन गवाया
मन का चैन गवाया गवाया
मन का चैन गवाया
ओ बोले मुखड़े वालिया
मैं जान गयी दिलवालिया
अकेला अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
ना ते आज बेसखी धामेला
कुड़िया ना आज होली
ना ते आज बेसखी धामेला
कुड़िया ना आज होली
फिर मैं कैसे खेलूँगा
तेरह संग आँख मिचोली
तेरह संग आँख मिचोली
तेरह संग आँख मिचोली
अब क्या आयेगी बैसाखी
क्या आयेगी
तक तक तो तू ले जाएगा
सजना मेरी डोली
सजना मेरी डोली
सजना मेरी डोली
ओ नीली पगड़ी वालिया
मैं जान गयी दिलवालिया
अकेला अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
ओ सोनिया मतवालिया
मैं जान गयी दिलवालिया
अकेला अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा
अकेला मोहे जानके
तू रश्ते मे छेड़ेगा.
==================
Movie Tamanna
Singers Asha Bhosle, Mohammed Rafi
Lyricist Anand Bakshi
Music Director Anandji Virji Shah, Kalyanji Virji Shah
Cast Biswajeet, Mala Sinha, Agha, Deven Verma, Shashikala, Nazima, Nasir Husain, Sulochana