Type Here to Get Search Results !

साँसों का चलना दिल का Saanson Ka Chalna Dil Ka Machalna Lyrics in Hindi - Jeet 1996

 साँसों का चलना दिल का Saanson Ka Chalna Dil Ka Machalna Lyrics in Hindi - Jeet 1996


साँसों का चलना दिल का मचलना
साँसों का चलना दिल का मचलना
जिसकी बदौलत है
तेरी मोहब्बत है
हो तेरी मोहब्बत है

साँसों का चलना दिल का मचलना
जिसकी बदौलत है
तेरी मोहब्बत है
तेरी मोहब्बत है

ख्वाबों में आना आ के सताना
ख्वाबों में आना आ के सताना
जिसकी शरारत है
तेरी मोहब्बत है
ओ तेरी मोहब्बत है..

तेरे जैसा नहीं कोई
नहीं कोई मेरी जाने वफा
तेरा हँसना तेरा चलना
नहीं देखी मैंने ऐसी अदा

तेरे जैसा नहीं कोई
नहीं कोई मेरी जाने वफा
तेरा हँसना तेरा चलना
नहीं देखी मैंने ऐसी अदा

ये खुशबू.. ये आँखें.. ये चेहरा..
तू लगती है कमसिन परी
मैं होता अगर कोई शायर
तो करता कोई शायरी

गेसू गिराना दामन में आना
गेसू गिराना दामन में आना
किसकी इनायत है
तेरी मोहब्बत है 
हो तेरी मोहब्बत है

ख्वाबों में आना आ के सताना
ख्वाबों में आना आ के सताना
जिसकी शरारत है
तेरी मोहब्बत है
ओ तेरी मोहब्बत है..

तेरे चर्चे तेरी यादें
तेरी बाहों में खोयी रही
तेरा जलवा नजर में था
मैं तो जागी या सोयी रही

ना ना जालिमा..
ना.. ना.. ना..

तेरे चर्चे तेरी यादें
तेरी बाहों में खोयी रही
तेरा जलवा नजर में था
मैं तो जागी या सोयी रही

मेरी धड़कनों पे लिखी है
कहानी तेरी जानेजाँ
मैं होने लगी धीरे धीरे
दीवानी तेरी जानेजाँ

इस जिन्दगी को दीवानगी को
इस जिन्दगी को दीवानगी को
जिसकी जरूरत है 
तेरी मोहब्बत है 
ओ तेरी मोहब्बत है

साँसों का चलना दिल का मचलना
जिसकी बदौलत है
तेरी मोहब्बत है 
हो तेरी मोहब्बत है

ख्वाबों में आना आ के सताना
ख्वाबों में आना आ के सताना
जिसकी शरारत है
तेरी मोहब्बत है 
ओ तेरी मोहब्बत है..


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.