Type Here to Get Search Results !

तू धरती पे चाहे जहाँ - Tu Dharti Pe Chahe Jahan Bhi Rahegi Lyrics in Hindi - Jeet 1996

तू धरती पे चाहे जहाँ - Tu Dharti Pe Chahe Jahan Bhi Rahegi Lyrics in Hindi - Jeet 1996



तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगी..
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगा..

तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगी
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगा
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगा
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है..

तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगा
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगी
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है..

बड़ा सुकून है मैं दिल से तुमपे मरती हूँ
मैं अब किसी से नहीं बस खुदी से डरती हूँ
बड़ा सुकून है मैं दिल से तुमपे मरती हूँ
मैं अब किसी से नहीं बस खुदी से डरती हूँ

किया जो प्यार तो फिर दूर से मचलना क्या
तड़प के शाम-ओ-सहर करवटें बदलना क्या
मेरे जानू.. मेरे जानम.. जानेमन जानेजाना
जो गुजरेगी तू मेरी रहगुजर से
तुझे तेरी आहट से पहचान लूँगा
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है..

आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊँ
नजर के पास रखूँ हद से मैं गुजर जाऊँ
आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊँ
नजर के पास रखूँ हद से मैं गुजर जाऊँ

नज़र का तीर हटा यूँ जिगर के पार न कर
मैं बेकरार बहुत और बेकरार ना कर
मेरी जानू.. मेरी जानम.. जानेमन जानेजाना
कभी छुप के लेगा जो आगोश में तो
तुझे तेरी चाहत से पहचान लूँगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है

तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगा
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगी
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगी
हाँ हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है..



Summary : Tu Dharti Pe Chahe Song Jeet Movie से हैं, इस फिल्म में Sunny Deol, Karisma Kapoor, Tabu, Salman Khan, Amrish Puri, Dalip Tahil & Mohan Joshi मुख्य भूमिका में थे। इस गाने को गाया है Alka Yagnik & Kumar Shanu ने, Music दिया है Nadeem-Shravan ने और गाने के बोल लिखे हैं Sameer ने।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.