तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगी..
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगा..
तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगी
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगा
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगा
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है..
तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगा
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगी
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है..
बड़ा सुकून है मैं दिल से तुमपे मरती हूँ
मैं अब किसी से नहीं बस खुदी से डरती हूँ
बड़ा सुकून है मैं दिल से तुमपे मरती हूँ
मैं अब किसी से नहीं बस खुदी से डरती हूँ
किया जो प्यार तो फिर दूर से मचलना क्या
तड़प के शाम-ओ-सहर करवटें बदलना क्या
मेरे जानू.. मेरे जानम.. जानेमन जानेजाना
जो गुजरेगी तू मेरी रहगुजर से
तुझे तेरी आहट से पहचान लूँगा
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है..
आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊँ
नजर के पास रखूँ हद से मैं गुजर जाऊँ
आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊँ
नजर के पास रखूँ हद से मैं गुजर जाऊँ
नज़र का तीर हटा यूँ जिगर के पार न कर
मैं बेकरार बहुत और बेकरार ना कर
मेरी जानू.. मेरी जानम.. जानेमन जानेजाना
कभी छुप के लेगा जो आगोश में तो
तुझे तेरी चाहत से पहचान लूँगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है
तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगा
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगी
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
अगर बंद हो जायेगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगी
हाँ हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है..